call or whatsapp for astrology,vastu services - 9899002983
करवा चौथ से भी मुश्किल होता है अहोई अष्टमी का व्रत - Ahoi Ashtami vrat
हिन्दू धर्म में अहोई अष्टमी के दिन माँ अपने पुत्र के अच्छे भविष्य के लिए व्रत रलक्ति है. शाम को तारों को जल चढ़ाने के बाद व्रत खोला जाता है कुछ जगह चाँद को अर्ध्य देकर इस व्रत को खोला जाता है.
ahoi ashtmi (hoi ashtmi) in hindi
अहोई अष्टमी व्रत का दिन करवा चौथ (karwa chauth) से 4 दिन के बाद आ जाता है. करवा चौथ 4 तिथि को और अहोई 8 तिथि को आती है.
ये व्रत करवा चौथ से भी मुश्किल माना गया है इसका एक कारण ये है के इस दिन चाँद बहुत देर से निकलता है. हालाँकि कुछ महिलाएं तारों की छांव में भी व्रत खोल लेती है.
Popular posts from this blog
प्राचीन वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र में कपूर महत्व के बारे में बताया गया है। आयुर्वेद में भी इसके उपयोग बताए गए है. लेकिन ज्योतिष में भी इसका उपयोग होता है. अचानक धन लाभ से लेकर भाग्य चमकाने के लिए कपूर का प्रयोग बताया गया है. आइये जानते कपूर के अनूठे उपयोग
हमेशा ध्यान रखें यदि कोई हिजड़ा आपसे कुछ मांगे तो कोशिश करें के उसे जितना आपके बस में हो उतना उसे धन दे, लेकिन उससे एक निवेदन करें के वो हिजरा आपको एक रुपया या सिक्का दे दे.
ज्योतिष शास्त्र में धन प्राप्ति व् बाधा की समाप्ति के लिए लौंग के कुछ अनुभूत उपयोग बताए गए है. इन्ही में से धन प्राप्ति व् अन्य समस्याओं के समाधान के लिए कुछ उपाय आपको बताते है.
हनुमानजी कलयुग में सफलता देने वाले देवता माने गए है. हनुमानजी को तंत्र शास्त्र का ज्ञाता माना जाता है. आज आपको हनुमानजी से जुड़े 3 मुख्य उपाय बताते है जो धन संबंधी परेशानी को दूर करते है.
aarthik samsya ke liye upay
Comments
Post a Comment